महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी जाने वाली बसों के टाइम टेबल में किया गया बदलाव, यहाँ से जाने नया टाइम टेबल
महेंद्रगढ़ :- कुछ समय पहले रोडवेज विभाग ने महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से रेवाड़ी जाने वाली बस के टाइम टेबल में कुछ बदलाव किए थे। लेकिन अब राज्य परिवहन के जिम्मेदारों ने यह नए बदलाव हटा दिए हैं। महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से रेवाड़ी को ग्रामीण रूट से होकर जाने वाली दो बस के समय में बदलाव के निर्णय को वापस ले लिया है। पहले महेंद्रगढ़ से सुबह 6:15 बजे एक बस बवानिया होते हुए रेवाड़ी जाती थी, लेकिन विभाग ने इसके समय को 7:15 बजे करने का निर्णय लिया था। वहीं दूसरी बस सुबह 7:40 बजे जाती थी जिसे 8:40 पर चलने का निर्णय लिया था। परंतु ग्राम पंचायत व सामाजिक संगठनों की तरफ से रेवाड़ी डिपो के प्रबंधकों को मांग पत्र सोपा गया था, जिसको लेकर दोनों बसों के समय में कोई बदलाव न करने का आश्वासन दिया गया है।
महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी जाने वाली दो बसों के टाइम टेबल में किया गया बदलाव
गांव बवानिया निवासी रामनिवास का कहना है कि राज्य परिवहन नारनौल डिपो की तरफ से महेंद्रगढ़ से डुलाना, बवानिया, मेघनवास, कुंड, रेवाड़ी तक दो बसों का समय परिवर्तन कर दिया था। लेकिन किसी को भी यह नया समय ठीक नहीं लगा जिस वजह से कार्यकर्ताओं व ग्राम पंचायत ने इन बसों को पहले वाले समय पर चलने की मांग की है। अब बस पहले की तरह ही सुबह 6:15 बजे और 7:40 पर रवाना होगी।
लोगों ने टाइम टेबल को न बदलने की कि मांग
सुबह 6:15 बजे वाली बस महेंद्रगढ़ से बवानिया, बेवत, राता, कुंड, रेवाड़ी तथा दूसरी बस सुबह 7:30 महेंद्रगढ़ से भोजावास, गोमला, कुंड रेवाड़ी तक जाती है। हर रोज दर्जनों लोग इन बसों से सफर करते हैं। समय में बदलाव करने से काफी सारी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन मांग रखने के बाद शनिवार से दोनों बसें अपने निर्धारित पुराने समय पर ही चलाई गई।