ND152D: चंडीगढ़ से जयपुर वाया 152D हरियाणा रोडवेज बस टाइम टेबल , अब 6 घंटे की जगह लगेंगे केवल 3 घंटे किराया भी लगेगा कम

जयपुर और चंडीगढ़ के बीच यात्रा का समय घटकर 3 घंटे रह जाएगा। साथ ही, हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों जैसे महेंद्रगढ़, जींद और नारनौल से चंडीगढ़ पहुंचने में केवल दो-तीन घंटे लगेंगे। दरअसल, NHAI इस कॉरिडोर पर 227 किलोमीटर का नया ग्रीनफील्ड पर अब बसे अपने टाइम से चल रही है चंडीगढ़ से नारनौल , दादरी , भिवानी , रेवाड़ी के लिए हर रोज चंडीगढ़ से 152D हो कर बस चल रही हैं जिस का फायदा सीधा यात्रिओ को मिल रहा है जंहा समय के साथ किराया भी कम है ।

National Highway 152D
National Highway 152D 

इस छह लेन हाईवे के खुलने से दिल्ली और एनसीआर से गुजरने वाले भारी वाहनों को भी काफी हद तक राहत मिलेगी। जिससे राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के तरीके पर फर्क पड़ेगा। जयपुर से चंडीगढ़ की ओर आने वाले ट्रैफिक में भी कमी आएगी।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
See also  Haryana News: फरीदाबाद से हिमाचल-पंजाब की 5 रूट पर नहीं चली रोडवेज की बसें, आम जनता प्रेशान ये रहा कारण

साथ ही इसका इस्तेमाल एनसीआर के लिए बाईपास के तौर पर भी किया जाएगा। इस समय गाड़ियों को या तो दिल्ली से होकर गुजरना पड़ता है, या फिर वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसके साथ ही चंडीगढ़ से जयपुर और मुंबई आने वाले ट्रैफिक में भी कमी आएगी।

जयपुर और चंडीगढ़ के बीच की दूरी 50 किमी कम हो जाएगी

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह ग्रीनफील्ड लिंक अंबाला-कोटपुतली आर्थिक गलियारे का हिस्सा है। इसके खुलने के बाद जयपुर और चंडीगढ़ के बीच की दूरी 50 किलोमीटर कम हो जाएगी, इससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए यात्रा काफी सुविधाजनक हो जाएगी।

See also  Chandigarh to Agra Bus Time Table: अगर आप भी जाना चाहते है आगरा तो जान ले बस का किराया और टाइम टेबल

इस हाईवे के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 5108 करोड़ रुपये का बजट तय किया था। जिसकी चौड़ाई 70 मीटर तय की गई है। हाईवे में 122 पुल और अंडरपास बनाए गए हैं। यह जानना दिलचस्प है कि जिस समय इसका उल्लेख किया गया उस समय इस राजमार्ग को किसी शहर या गांव के बीच से नहीं निकाला गया था और न ही यातायात प्रभावित हुआ था। शहरों और गांवों का उपयोग बाईपास के रूप में किया गया है।

Chandigarh – Jaipur Via 152D Haryana Roadways Bus Time Table

Counter Time  Rout  Via  Bus Type 
6:40 AM Chandigarh to Narnol  National Highway 152D Haryana Roadways Ordinary Bus 
8:00 AM Chandigarh to Jaipur  National Highway 152D Haryana Roadways Ordinary Bus 
10 :00 AM  Chandigarh to Narnol  National Highway 152D CTU AC Bus
11:00 AM  Chandigarh to Narnol  National Highway 152D Haryana Roadways Ordinary Bus 
12:00 PM Chandigarh to Narnol  National Highway 152D Haryana Roadways Ordinary Bus 
13:oo PM Chandigarh to Narnol  National Highway 152D Haryana Roadways Ordinary Bus 
13:30 PM Chandigarh to Bhiwani  National Highway 152D Haryana Roadways Ordinary Bus 
14: 00 PM Chandigarh to Rewari  National Highway 152D Haryana Roadways Ordinary Bus 
15:00 PM Chandigarh to Narnol  National Highway 152D Haryana Roadways Ordinary Bus 
16:00 PM Chandigarh to Narnol  National Highway 152D Haryana Roadways Ordinary Bus 
17:30 PM Chandigarh to Narnol  National Highway 152D Haryana Roadways Ordinary Bus 
See also  Panipat Roadways : पानीपत वासिओ के खुसखबरी अब सिटी सर्विस होगी मिंटो के हिसाब से , डिपो में शामिल होंगी 15 और इलेक्ट्रिक बसें

 

Sunny Singh

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Sunny Singh है. मैं इस वेबसाइट की एडमिन टीम से हूँ. और बतौर कंटेंट राइटर भी कार्य करता हूँ. मैंने इससे पहले खबरी एक्सप्रेस में अपनी सेवाएं बतौर कंटेंट राइटर दी है. मेरा मुख्य उद्देशय आप सभी को हरियाणा रोडवेज बसों से जुडी जानकारी प्रदान करना है.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker