Chandigarh News: चंडीगढ़ नही पहुंची पंजाब रोडवेज की बसें, इन्तजार करते रह गए यात्री
चंडीगढ़ :- कुछ समय से पंजाब रोडवेज और चंडीगढ़ परिवहन विभाग के बीच विवाद का माहौल चल रहा है, जिस वजह से बुधवार को यात्रियों को काफी परेशानी हुई है। दिनभर पंजाब रोडवेज की बसें आईएसबीटी 43 के अंदर नहीं आई। ऐसे में लोग बस के कारण इधर-उधर भटकते नजर आए।
विरोध होने का कारण सीटीयू की बसों को भी मोहाली के फेज 6 में रोका गया था। काफी समय तक हालात ऐसे ही बने रहे। उसके बाद अधिकारियों ने मामले में दखल दिया और शाम को स्थिति सामान्य हुई। इसके बाद आईएसबीटी 43 के अंदर बसों का आवागमन शुरू हुआ।
चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग काफी समय से कर रही है अपनी मनमर्जी
मीडिया रिपोर्ट से पता लगा है कि विवाद होने का कारण आईएसबीटी 43 की समय सारणी है। पंजाब रोडवेज के कच्चे कर्मचारियों की यूनियन का आरोप है कि चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग काफी समय से अपनी मनमर्जी कर रहा है।
27 मार्च को एक ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक की गई थी जिसमें यूनियन ने अपनी मांगों के संबंध में चंडीगढ़ प्रशासन सीटीयू प्रशासन और पंजाब सरकार को मांग पत्र भेजा था। इस मांग पत्र में बताया गया था कि 2008 में एक समझौता हुआ था जिसके मुताबिक सीटीयू को पंजाब में 29562 किलोमीटर के अंदर बसे चलानी थी।
लेकिन अब सीटीयू ने ज्यादा बस खरीद ली है और पंजाब में दोगुनी दायरे में बसों का संचालन हो रहा है ,जिस वजह से पंजाब रोडवेज को काफी घाटा हो रहा है ।इतना ही नहीं सीटीयू ने पार्किंग फीस भी बढ़ा दी है जिस वजह से कर्मचारियों ने फैसला लिया है कि वह अब बस चंडीगढ़ नहीं लेकर जाएंगे ।
विवाद के कारण बुधवार को यात्रियों को हुई परेशानी
इन सभी विवादों के कारण बुधवार को पंजाब के विभिन्न जिलों से आने वाली बसें केवल मोहाली बस स्टैंड तक ही चलाई गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। यह विवादों सोमवार को शुरू हुआ था और बुधवार शाम को यूनियन के पदाधिकारी के साथ अधिकारियों की वार्तालाप के बाद इसे सुलझाया गया ।
जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। अधिकारियों के साथ चर्चा होने के बाद शाम 5:30 बजे सीटीयू की बसें सामान्य रूप से आने जाने लगी और पंजाब रोडवेज की बस से भी चंडीगढ़ आईएसबीटी 43 के अंदर जाना शुरू हो गई।