Bhiwani News: हरियाणा रोडवेज AC बसों में भी मशीन से कटेंगी टिकेट, इन डिपो से हुई शुरुवात
भिवानी :- कुछ समय पहले हरियाणा के चंडीगढ़ और गुरुग्राम की रोडवेज बस में ई टिकटिंग को शुरू किया गया था। लेकिन अब खबर आई है कि लोकल रूट पर भी ई टिकटिंग को शुरू किया जाएगा। अभी तक इन रूट पर पहले की तरह मैन्युअल टिकट की यात्रियों को दी जाती थी। लेकिन अब नए साल से इन बसों में भी ई टिकटिंग मशीन अनिवार्य कर दी है।
इतना ही नहीं रोडवेज विभाग द्वारा डिपो को इलेक्ट्रिक बसों का कोटा भी देने का ऑफर दिया गया है , जिससे भिवानी डिपो अधिकारियों ने तौबा कर लिया है। इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन का होना जरूरी है। लेकिन भिवानी में अभी चार्जिंग स्टेशन ना होने की वजह से इलेक्ट्रिक बसों को लाने से मना किया गया है।
जल्द ही गुरुग्राम हिसार रोहतक में शामिल की जाएंगी इलेक्ट्रिक बस
हरियाणा में पायलट प्रोजेक्ट को लागू किया गया था जिसके तहत पहले 5 जिलों में इलेक्ट्रिक बस लाई जाएगी। इन पांच जिले में गुरुग्राम, हिसार, रोहतक मुख्य शहर हैं। हिसार में तीन एकड़ भूमि पर चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम शुरू हो गया है। इसी के साथ भिवानी में इलेक्ट्रिक बसों को रूट पर दौड़ना अभी संभव नहीं है , क्योंकि अभी भिवानी में चार्जिंग स्टेशन का कोई काम शुरू नहीं किया गया है। इसके लिए ना तो नगर परिषद के पास कोई जगह है और ना ही ग्राम पंचायत ने ऐसी कोई पहल की है।
सभी बसों में लागू की जाएगी ई टिकटिंग सुविधा
भिवानी डिपो से हर रोज चंडीगढ़ में गुरुग्राम के लिए 5 से 6 बस संचालित की जाती हैं।इन सभी बसों में ई टिकटिंग सुविधा को लागू किया गया है। इसके अलावा भिवानी डिपो में 10 वातानुकूलित बसों को भी शामिल किया गया है। इन बस में भी मैनुअल के बजाय ई टिकटिंग को लागू किया जाएगा।
एसी बस का किराया सामान्य बस से डेढ़ गुना ज्यादा होगा। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने निर्देश दिए हैं कि डिपो की सभी रूट पर चलने वाली बसों में एक टिकट व्यवस्था को लागू किया जाएगा। अब चंडीगढ़ व गुरुग्राम ही नहीं बल्कि अन्य लोकल रूट पर भी ई टिकट शुरू होगी।