Bhiwani News: जयपुर ,नांगल चौधरी अजमेर, अलवर व बालाजी की नारनौल से वापस लौटीं भिवानी डिपो की बसें
Bhiwani :- हर रोज भिवानी डिपो से लोकल और दूर के रूट पर बहुत सारी बसें रवाना होती हैं। Bhiwani डिपो से एक बस हर रोज जयपुर के लिए रवाना होती है। वही कुछ बस अजमेर, अलवर, बालाजी के लिए भी रवाना होते हैं।
लेकिन बुधवार को राजस्थान बंद होने के कारण Bhiwani डिपो की राजस्थान के लिए चार रूटों पर रवाना हुई बसों को बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा। भिवानी से जयपुर के लिए रवाना हुई बस नांगल चौधरी से ही वापस आ गई। वहीं अजमेर, अलवर, बालाजी के लिए रवाना हुई हरियाणा रोडवेज की बस नारनौल से ही वापस लौट आई। भिवानी से राजस्थान के पिलानी, चूरू और झुंझुनू रोड पर संचालित हुई बसों में कोई परेशानी नहीं आई।
Bhiwani से राजस्थान जाने वाली बस आधे रास्ते से आई वापस
आप सबको पता ही होगा कि हर रोज भिवानी डिपो से हजारों यात्री सफर करते हैं। कुछ यात्री लोकल रूट पर जाते हैं तो कुछ यात्रियों को लंबे रूट पर सफर करना पड़ता है। बुधवार को हर रोज की तरह Bhiwani डिपो से एक बस जयपुर के लिए रवाना हुई थी।
जयपुर से भी राजस्थान निगम की एक बस भिवानी आती है। जयपुर, अजमेर, अलवर, बालाजी, सीकर, पिलानी, झुंझुनू सभी रूटों पर हरियाणा रोडवेज बस चलाई जाती है। बुधवार को राजस्थान बंद था जिस वजह से जयपुर जाने का रास्ता भी बंद कर दिया गया था।
बहुत से यात्रियों को हुई परेशानी
बुधवार को राजस्थान से भिवानी आने वाली बस तो भिवानी पहुंच गई थी मगर भिवानी बस स्टैंड से जयपुर के लिए रवाना हुई बस को बीच रास्ते ही वापस भिवानी लौटना पड़ा। इसी तरह अलवर, बालाजी और अजमेर गई एक-एक बस को भी नारनौल से ही वापस भिवानी लौटना पड़ा।
राजस्थान के अलग-अलग रूट पर काफी सारी हरियाणा रोडवेज बस को संचालित किया जाता है। इनमें से चार रूट पर रवाना हुई बस को वापस लौटाया गया, जबकि अन्य रूटों पर स्थिति सामान्य बनी रही। बुधवार को राजस्थान जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई, जिन यात्रियों को बहुत जरूरी काम था उन्हें आगे का सफर निजी वाहन से तय करना पड़ा।