Ambala Roadways : अंबाला डिपो AC बसों का चल रहा ट्रायल , सवारियां कम मिलने पर लिया जायेगा यह फैसला
अंबाला :- अंबाला बस डिपो में कुछ समय पहले हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा नई एक बस को शामिल किया गया था। इन नई एसी बसों को ट्रायल पर चलाने के लिए रोडवेज विभाग द्वारा जोर दिया जा रहा है। यही कारण है कि चंडीगढ़, दिल्ली, पटियाला, जालंधर, हरिद्वार, देहरादून, सिरसा, व लखनऊ के लिए रोडवेज विभाग ने ऐसी बसों का ट्रायल शुरू कर दिया है। विभाग का कहना है कि अभी ऐसी बस को संचालन करने से किन रोड पर कामयाबी मिलेगी इसके बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल है। ऐसे में एक डाटा तैयार किया जा रहा है इस डाटा के अनुसार जिन रूटों पर यात्री अधिक ऐसी बसों का प्रयोग करेंगे वहां इन बसों को स्थाई तौर पर चलाया जाएगा।
अंबाला से ट्रायल बेस पर चलाई गई लंबी रूटों पर ऐसी बस
रोडवेज विभाग ने नई एसी बसों को ट्रायल बेस पर चलने का निर्णय तो लिया है, लेकिन यह निर्णय उनके लिए एक चुनौती बन सकता है। इसका एक मुख्य कारण यह है भी है कि कुछ समय पहले अंबाला कैंट से लखनऊ के लिए एसी बस का संचालन शुरू किया गया था। मगर सवारियां कम मिलने के कारण वह बस 12 दिन के बाद बंद कर दी गई थी। ऐसी बस में यात्रियों को अंबाला से लखनऊ जाने पर ₹1200 किराया देना होता था वही साधारण बस में मात्र 950 रुपए किराया लगता है, जिस वजह से यात्री ऐसी बस में नए जाकर साधारण बस में जाना पसंद करते हैं।
यात्रियों का ऐसी बस में सफर होगा सुविधाजनक
ऐसी बसों की ट्रायल से चंडीगढ़ और दिल्ली जाने वाली यात्रियों को काफी फायदा मिल रहा है। सर्दी में यात्रियों को सर्दी का एहसास ना हो इसलिए बस के अंदर ब्लोअर की सुविधा दी गई है, जिससे यात्रियों को सर्दी में गर्म हवा मिल जाती है और उनका सफर सुविधाजनक हो जाता है। फिलहाल अंबाला डिपो में कुल 9 एसी बस हैं जिसमें से 6 बस अंबाला से और 3 बस नारायणगढ़ डिपो से चलाई जा रही है। अभी लंबे रूटों पर बसों को ट्रायल के तौर पर चलाए जा रहा है। लेकिन कुछ समय बाद जब यात्रियों की संख्या के बारे में पता लग जाएगा उसके बाद बस का संचालन सुचारू रूप से किया जाएगा।