Ambala News: अंबाला कैंट बस स्टैंड के बाहर लग रहा जाम, बस चालकों के कट रहे चालान
अंबाला :- सड़कों पर जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हाल ही अंबाला के छावनी बस स्टैंड से खबर आई है कि यहां पर भी मुख्य सड़क पर हर रोज जाम की समस्या देखने को मिलती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
सबसे ज्यादा सुबह और शाम को लगता है जाम का मुख्य कारण हरियाणा रोडवेज व पंजाब रोडवेज की सवारियां लेने की होड़ है। वहीं कुछ जगह पर ऑटो को रास्ते में खड़ा करने की वजह से भी जाम लग जाता है। जाम की समस्या को दूर करने के लिए जगह-जगह पर होमगार्ड के जवान खड़े हैं। लेकिन होमगार्ड के जवान केवल मुकदर्शक बनकर रह गए हैं। अगर वह किसी रोडवेज व ऑटो चालक को निर्देश देते हैं तो चालक दरकिनार कर देते हैं।
अंबाला के छावनी बस स्टैंड के आगे लगता है घंटे तक जाम
बड़े-बड़े शहरों में जाम की समस्या आम बात हो गई है, जिससे लोगों का काफी समय खराब हो जाता है। सबसे ज्यादा परेशानी सड़क से निकलने वाले लोगों और वाहन चालकों को होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए ना तो रोडवेज के अधिकारी बस चालकों को निर्देश दे रहे हैं और ना ही ट्रैफिक पुलिस या लाल कुर्ती पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है। जब इस मामले की खबर पुलिस अधीक्षक को दी गई तब अंबाला के जगदीप सिंह ने यहां ट्रैफिक पुलिस को तैनात करने के निर्देश दिए थे ।
ट्रैफिक पुलिस को किया गया तैनात
इसके बाद यहां पर ट्रैफिक पुलिस के एएसआई व दो कर्मचारियों को तैनात किया गया था। इस टीम ने यहां हर रोज काफी चालान काटे जिससे पुलिस के राजस्व में काफी बढ़ोतरी हुई। इतना ही नहीं सड़क पर लगने वाले जाम से भी लोगों को राहत मिली।
रोडवेज चालकों को बस अड्डे से सवारियों को लेने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई सवारी बस अड्डे से बाहर खड़ी है तो उसे लेने का जिम्मा रोडवेज बस का नहीं है। इसके बावजूद भी अगर चालक यात्रियों को लेते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।