हरियाणा के कैथल जिले में इस जगह बनेगा नया बस स्टैंड , रोडवेज के लाखो यात्रिओ को मिलेगा लाभ
कैथल :- कैथल के चीका शहर में नया बस स्टैंड बनने के लिए तैयारी शुरू हो गई है ।यह बस स्टैंड पटियाला रोड पर बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार ने इस बस स्टैंड को बनाने के लिए 9 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि देने का ऐलान किया है। यह बस स्टैंड 49 कैनल व 3 मरले भूमि पर बनाया जाएगा। चीका में बनने वाला नया बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
कैथल क का शहर में बनेगा नया बस स्टैंड
चीका में बनने वाले नए बस स्टैंड पर फिलहाल 6 बेस बनाए जाएंगे। उसके बाद ज्यादा बस आने से इन्हें बढ़ा दिया जाएगा। इस बस स्टैंड पर सभी आधुनिक सुविधाएं दी जाएगी बस स्टैंड में लंबे रूट की बसें भी चलाई जाएंगी, जिनमें दिल्ली, अमृतसर, हरिद्वार, ऋषिकेश व देहरादून की बस भी शामिल होंगी। चीका में बनने वाले नए बस स्टैंड से उत्तर भारत के सभी शहरों को जोड़ा जाएगा। नए बस स्टैंड के बनने से स्थानीय व्यापारियों का व्यापार भी बढ़ेगा और आम जनता को भी इससे काफी फायदा होगा।
लोगों को होगा काफी फायदा
चीका का पुराना बस स्टैंड सही लोकेशन पर न होने की वजह से काफी नुकसान में है। चीका के बस स्टैंड पर ना तो सवारियां ही वहां जाती है और ना ही बसें ही बस स्टैंड तक पहुंच पाती है। इसीलिए काफी समय से लोग नए बस स्टैंड की मांग कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही चीका का यह बस स्टैंड बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे केवल यात्रियों को ही नहीं बल्कि हरियाणा रोडवेज के राजस्व में भी काफी फायदा होगा।