Haryana Roadways: अब हरियाणा रोडवेज में मिलेगी ये एयरपोर्ट वाली सुविधा , अनिल विज की एक और बड़ी घोषणा
Haryana Roadways विभाग एक मोबाइल एप तैयार कर रहा है। हरियाणा परिवहन मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में जानकारी दी है। Anil Vij ने कहा कि हरियाणा में परिवहन विभाग को आधुनिक रूप से कार्य करने के लिए जल्द ही एक ट्रैकिंग एप्लीकेशन जारी किया जायेगा।
Haryana Roadways की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए सरकार की तरफ से नई एप्लीकेशन लाई जा रही है। लोग अब मोबाइल पर रोडवेज बसों का शेड्यूल देख सकेंगे। इसके लिए Haryana Roadways विभाग एक मोबाइल एप तैयार कर रहा है। हरियाणा परिवहन (Haryana Roadways)मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में जानकारी दी है। विज ने कहा कि हरियाणा में परिवहन विभाग को आधुनिक रूप से कार्य करने के लिए जल्द ही एक टैकिंग एप लाया जा रहा है। एप को तैयार करने का काम चल रहा है। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भी दिए हैं।
Haryana मंत्री अनिल विज ने कहा कि परिवहन विभाग के एप में कौन सी बस कब कहा से आती है और कब कहा जाती है, इस प्रकार की सभी जानकारियां यात्रियों को एप्लीकेशन के माध्यम से मुहैया करवाई जाएगी। यह एप आम व्यक्ति के मोबाइल फोन में भी होगी और वह देख सकेगा कि Haryana Roadways की कौन सी बस आ रही है और जहां पर अमुक व्यक्ति खड़ा है, वहां पर वह अमुक बस कितने बजे पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि इस एप से विभाग के साथ-साथ यात्रियों को भी लाभ होगा। क्योंकि जब यात्री को पता होगा कि बस आ रही है तो वह प्राइवेट वाहन से जाने की कोशिश नहीं करेगा।