Haryana News: लोकसभा चुनाव में प्रशासनिक ड्यूटी पर भेजीं बसें, इंतजार के बाद निराश लौटे यात्री
सोनीपत :- बीते दिनों लोकसभा चुनाव के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।शनिवार को हरियाणा में लोकसभा चुनाव का आयोजन किया गया था ,जिस वजह से हरियाणा रोडवेज की काफी सारी बसों को ड्यूटी पर लगाया गया था ।सोनीपत डिपो की 50 बस भी की बस भी ड्यूटी पर गई थी,
जिस वजह से विभिन्न रूट पर जाने वाले यात्रियों को बस न मिलने के कारण निराश लौटना पड़ा। ज्यादातर यात्रियों को अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा। लोकसभा चुनाव के आयोजन वाले दिन सोनीपत से कटरा, दिल्ली, चंडीगढ़ सहित कई रूट पर बसों को सुबह ही रवाना कर दिया गया था और लोकल रूट पर बसों की कमी थी।
सोनीपत डिपो की बस ड्यूटी पर जाने से यात्रियों को हुई परेशानी
सोनीपत डिपो में बसों की कुल संख्या 140 है ।इनमें से 32 बस किलोमीटर स्कीम के तहत शामिल की गई है। लोकसभा चुनाव के कारण 40 बसों की मांग की गई थी। यह सभी बस वीरवार को प्रशासनिक ड्यूटी पर भेज दी गई थी। इसके बाद 10 और बसों को भी ड्यूटी पर भेजा गया था,
जिसके कारण लोकल रूट पर बस लगभग न के बराबर थी। इतनी गर्मी में यात्रियों को बस न मिलने के कारण काफी परेशानी हुई। लेकिन अब एक बार फिर से सभी बसों का संचालन सही समय पर किया जा रहा है। अब यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी।