Rewari: वृंदावन व खाटूश्याम रूट पर दौड़ेगी 6 नई बसें, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा दिखाएंगे हरी झंडी
Rewari: रेवाड़ी डिपो को हाल ही में 6 और नई बसें मिली है. शनिवार को परिवहन मंत्री मूल चंद्र शर्मा शाम 4:30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इन बसों के आने से अब रेवाड़ी रोडवेज का बेड़ा 138 का हो गया है.
NH 48 Dharuhera: कार की टक्कर से टेंपो पलटा चालक की दर्दनाक मौत, दो गंभीर
वर्तमान में डिपो में 132 बसे हैं 6 और नई बसें मिलने से इनकी संख्या बढ़कर 138 हो गई है इससे यात्रियों को कुछ हद तक राहत मिलेगी. हालांकि डिपो को निदेशालय से 8 बसे और मिली थी जिसमें से 6 बसे आ चुकी है और दो बसों की आने की उम्मीद है.
Train Time Table: यात्रीगण ध्यान दें की तारीख से बदल जाएगा 33 ट्रेनों का शेड्यूल चेक करें नया टाइम टेबल.
यह बसे फरीदाबाद, खाटूश्याम, वृंदावन व कई अन्य मार्गों पर चलाई जाएंगी. रोडवेज की ये सभी बसें बीएस-6 मॉडल की है नई बसें मिलने से बंद व प्रभावित रूटों पर फिर से सेवाएं बहाल हो जायेगी.