बहादुरगढ़ तक चली हरियाणा रोडवेज बसें बॉर्डर पर ही उतारा जा रहा है स्वारियो को
बहादुरगढ़ :- आज से दिल्ली में g20 सम्मेलन शुरू हो गया है। इसके चलते दिल्ली में किसी भी राज्य के वाहन की एंट्री को बंद कर दिया गया है। दिल्ली में तीन दिन तक सभी कॉलेज स्कूल भी बंद कर दिए हैं, जिससे सड़कों पर जाम की समस्या में राहत मिलेगी। तीन दिन तक सभी हरियाणा रोडवेज बस भी बहादुरगढ़ तक ही जाएगी।
ऐसे में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को बहादुरगढ़ से मेट्रो का सहारा लेना पड़ेगा। केवल बस ही नहीं बल्कि 9 और 10 सितंबर को 2 दिन जींद से दिल्ली रोड पर चलने वाली ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है और कुछ ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है।
3 दिन तक दिल्ली में नहीं मिलेगी Haryana Roadways बस को एंट्री
हरियाणा से रोडवेज बस से यात्रा करके दिल्ली जाने वाले यात्रियों को 3 दिन तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यात्रियों को बस केवल बहादुरगढ़ तक ही ले जा पाएगी। इसके आगे का सफर उन्हें मेट्रो से तय करना होगा। दिल्ली में प्रगति मैदान में जी-20 सम्मेलन हो रहा है ऐसे में यात्री प्रगति मैदान के आसपास के इलाके को छोड़कर कहीं पर भी आ जा सकते हैं।
निजी वाहन भी नहीं कर सकते दिल्ली में प्रवेश
जींद से गुरुग्राम जाने वाली बस को भी झज्जर से होकर जाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं निजी वाहन को भी 10 सितंबर तक दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा। तीन दिन तक सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों को होगी जो हर रोज काम के सिलसिले में दिल्ली आना-जाना करते हैं।
दिल्ली से आने जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी
हरियाणा के जींद जिले से दिल्ली व गुरुग्राम में काफी लोग निजी कंपनी या अन्य संस्थाओं में नौकरी करते हैं। शनिवार रविवार को छुट्टी मिलने पर यह लोग घर वापस आते हैं। लेकिन इस बार इन यात्रियों को दिल्ली से घर आने में काफी परेशानी होगी। जी-20 सम्मेलन के समापन के बाद एक बार फिर से सभी बसों को पहले की तरह ही संचालित किया जाएगा।