यमुनानगर बस यात्रियों के लिए खुशखबरी, रोडवेज डिपो में शामिल हुई 75 नई बसें
यमुनानगर:- हरियाणा सरकार रोडवेज एवं यातायात परिवहन को और अधिक विकसित बनाने के लिए दिन-ब-दिन लगातार प्रयास में लगी हुई है. उधर, पिछले कुछ समय से यमुनानगर रोडवेज डिपो में रोडवेज बसों की कमी चल रही थी, जिससे यात्रियों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
बसों की कमी के कारण नौकरीपेशा लोग देर से अपने कार्यस्थल पर पहुंच रहे हैं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मार्च माह में यमुनानगर रोडवेज डिपो में नई बसें शामिल की जाएंगी.
अगस्त के अंत तक बसें शामिल कर ली जाएंगी
यमुनानगर रोडवेज डिपो में बसों की कमी के चलते अगस्त माह के अंत तक 75 नई बसें शामिल की जाएंगी. वहीं बसों की कमी के चलते कुछ रूटों पर बसें बंद कर दी गई थीं, अब इन रूटों पर दोबारा बसें नहीं चलेंगी. रोडवेज महाप्रबंधक बालकराम ने बताया कि पिछले दिनों डिपो में 6 नई बसें आई थीं, जिन्हें कांगड़ा, मनाली, शिमला रूट पर तैनात किया गया है. इसके अलावा नई बसें आने पर पंजाब रूट के लिए भी बस सेवा शुरू की जाएगी.
जिले के डिपो में अधिकारियों का बड़ा फेरबदल
यमुनानगर रोडवेज डिपो में नई बसें आने से यात्रियों और विद्यार्थियों को काफी फायदा हुआ है. वर्तमान में महेश शर्मा को यमुनानगर वर्कशॉप का मैनेजर नियुक्त किया गया है, इससे पहले भी वह यमुनानगर जिले में सुपरवाइजर और फोरमैन के पद पर रह चुके हैं, इसके अलावा जिले में परचेज ऑफिसर का पद अभिषेक को सौंपा गया है. रोडवेज प्रबंधक ने दोनों अधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई दी. अफसरों के फेरबदल के बाद अब रोडवेज का विकास भी शुरू हो गया है.
विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों को लाभ होगा
प्रेस वार्ता के दौरान दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही रोडवेज में नई बसें शामिल की जाएंगी. बसें आने से छात्र अपने स्कूल और नौकरीपेशा लोग अपने ऑफिस समय पर पहुंच सकेंगे. इस समारोह के दौरान नरेंद्र कुमार, राजीव राजीव कंबोज, राम कुमार, राजकुमार आदि मौजूद रहे.