इस डिपो में देर शाम पहुंची 10 हरियाणा रोडवेज की नई एसी बसें , रूट आने से पहले हो चुके हैं फिक्स
चंडीगढ़ :- हरियाणा रोडवेज से आए दिन हजारों यात्री सफर करते हैं। हरियाणा परिवहन विभाग भी अपने यात्रियों को आरामदायक सफर उपलब्ध कराने के लिए आए दिन कुछ नया करने का प्रयास करती है।
कुछ समय पहले भी रोडवेज के बेड़े में आधुनिक सुविधाओं से लैस नई बसों को शामिल किया गया था। हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा रोडवेज पंचकूला डिपो में भी नई एसी बस शामिल की गई है। इन नई बसों के आने से यात्रियों को काफी फायदा होगा।
पंचकूला डिपो में शामिल हुई 10 नई एसी बस
नई बसों को रोड पर संचालित करने से पहले बसों का रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और अन्य औपचारिकताएं को पूरा करना जरूरी है। पंचकूला डिपो में शामिल की गई 10 नई एसी बस को भी जल्द ही लंबे रूटों पर संचालित किया जाएगा। यह बस दिल्ली, देहरादून, नारनौल और शिमला के रोडो पर चलाई जाएगी। अभी तक इन बसों का इंश्योरेंस नहीं हुआ है इसलिए इन बसों को संचालित नहीं किया गया है।
पंचकूला से दिल्ली आना-जाना होगा आसान
पंचकूला को हरियाणा की मिनी कैपिटल कहा जाता है। यहां पर काफी सारे दफ्तर हैं, इसलिए प्रदेश भर के लोगों का यहां आना-जाना लगा रहता है। दिल्ली से भी काफी लोग पंचकूला आते हैं। इस वजह से पंचकूला डिपो द्वारा 10 में से पांच एसी बस दिल्ली रोड पर चलाने का फैसला लिया है।
लंबे रूट पर चलाई जाएंगी एसी बस
पंचकूला से लंबे रूट के यात्रियों को काफी फायदा होना वाला है। प्रमुख धार्मिक स्थल सालासर और खाटू श्याम के लिए भी पंचकूला से एसी बस चलाने की योजना बनाई जा रही है। बहुत से यात्री हैं जो पंचकूला से सालासर और खाटू श्याम जाते हैं। इस रूट पर समय लेने के लिए राजस्थान परिवहन विभाग और आरटीओ के साथ तालमेल किया जा रहा है। जल्द ही इन रूट पर भी एसी बसों को संचालित किया जाएगा।