Yamuna Nagar Roadways News: अब पांवटा की यमुनानगर से सात नहीं, अब 14 टाइम मिलेगी सीधी बस
यमुनानगर:-Yamuna Nagar Roadways News, रोडवेज बसों से पांवटा आने जाने वाले जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर एक सामने आई है. रूट पर यमुनानगर डिपो की बसों की सर्विस को पहले से दो गुना कर दिया गया है. अभी तक पांवटा के लिए डिपो की बसों के साथ टाइम ही था जो पढ़कर 14 कर दिए गए हैं. इस तरह रूट पर यमुनानगर बस स्टैंड से डिपो की बसों की सुबह 5:40 बजे से शाम 4:10 बजे तक सर्विस होगी. इससे यमुनानगर सहित रूटों के बीच पढ़ने वाले इलाकों से लोगों को पांवटा जाने वह आने में आसानी होगी.
हम आपको बता दें कि यमुनानगर डिपो पर 50 नई यूरो-6 बसों के आने के बाद कुल बसों की संख्या 190 हो गई है. साथ ही साथ चालक परिचालक सहित अन्य स्टाफ भी बड़ा है. इसी के चलते स्थानीय रोडवेज अफसर धीरे-धीरे बंद पड़े रूट दोबारा शुरू करने सहित पुराने चल रहे. रूटों पर बसों के फेर बढ़ा रहे हैं ऐसे ही पांवटा रूट पर भी बसों के फेर बढ़ा दिए गए हैं.
Yamuna Nagar Roadways News
क्योंकि जिले की सीमा से लगते हिमाचल प्रदेश के पांवटा में गुरुद्वारा सहित काफी संख्या से संगत जाती है. इसके अलावा जिले के लोगों का काम के सिलसिले में या पांवटा में रिश्तेदारी के चलते यमुनानगर से पांवटा आना जाना रहता है. उनके लिए यमुनानगर से ट्रेन का विकल्प नहीं है इसलिए उनकी सहुलियत के लिए रोडवेज अफसर लगातार रूट पर यमुनानगर डिपो की बसों की सर्विस बढ़ा रहे हैं. इसके अलावा निजी व अन्य डिपो की रोडवेज बसें भी पांवटा के लिए चल रही है.
यमुनानगर से पांवटा सीधी बसों के टाइम
5.40
6.10
6.40 ( यमुनानगर से पांवटा जगाधरी से अमृतसर)
7.55
8.20
10.00
10.40
11.10
12.10
12.40
13.10
14.10
15.00
16.10
————
वाया दिल्ली, चंडीगढ़ पांवटा के टाइम
दिल्ली-पांवटा – 5.30 व 6.40
चंडीगढ़-पांवटा – 10.40
यात्रियों की मांग के मुताबिक ही पांवटा रूटों पर बसों के टाइम किए गए हैं. आगे भी रूट पर यदि यात्री पढ़ते हैं तो उसी के मुताबिक बसों को लगाया जाएगा. पूरा प्रयास है कि यात्रियों को रोडवेज बसों में सफर में किसी तरह की दिक्कत ना आने दी जाए. भीम सिंह, ड्यूटी इंस्पेक्टर, यमुनानगर डिपो (हरियाणा रोडवेज).