Yamuna Nagar News: अयोध्या जाने के लिए यात्रियों की मची होड़, रोडवेज के साथ प्राईवेट बस भी हुई बुक
चंडीगढ़ :- 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में देश के कोने-कोने से लोग उपस्थित होंगे । हरियाणा से भी लोग इस समारोह में शामिल होंगे । लेकिन हरियाणा के लोगों को अयोध्या जाने में काफी परेशानी होगी। हरियाणा से अयोध्या के लिए न कोई सीधी ट्रेन है और न हीं कोई हरियाणा रोडवेज बस अयोध्या जाती है।
लेकिन बहुत से लोग अपने निजी बसों व टैक्सी से अयोध्या जाने का मन बना रहे हैं। निजी बस ऑपरेटर की संगठन के पदाधिकारी का कहना है कि एक सप्ताह से हर रोज 20 से 30 लोग अयोध्या जाने के लिए निजी बस का किराया पूछने आ रहे हैं, जिससे उम्मीद है कि हरियाणा से भी 10 या 15 निजी बस अयोध्या के लिए रवाना होगी।
हरियाणा से अयोध्या के लिए रवाना होगी स्लीपर बस
हरियाणा से अयोध्या जाने के लिए लोग निजी बस ही नहीं बल्कि टैक्सियों को भी बुक कर रहे हैं । हर रोज दो से तीन टैक्सी की बुकिंग की जा रही है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हरियाणा जिले में भी अयोध्या जाने की होड़ लगी है। जो व्यक्ति स्लीपर क्लास बस से अयोध्या जाएगा उसे₹2000 तक का किराया देना होगा । अगर कोई पूरी बस बुक करना चाहता है तो सामान्य बस के लिए उन्हें 1.10 लाख व स्लीपर बस के लिए 1.20 लाख खर्च करने होंगे। सामान्य बस में 52 से 56 सीटर और स्लीपर बस में 70 सवारी सफर कर सकती हैं।
लोग टैक्सी भी कर रहे हैं बुक
केवल बस से ही नहीं लोग टैक्सी से भी अयोध्या जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं। हर रोज 2 से 3 टैक्सी बुकिंग की जा रही है। काफी लोग तो किराया पूछ कर बुकिंग करने की कह रहे हैं । अनुमान लगाया जा रहा है कि हरियाणा से 30 से 50 टैक्सी अयोध्या के लिए चलाई जाएगी।