Yamuna Nagar News: अब हरिद्वार के लिए बसें चलाएगा रोडवेज विभाग, लंबे समय से चल रही ह मांग
यमुनानगर :- देश के कोने-कोने से लाखों लोग हर साल गंगा में स्नान के लिए जाते हैं। गंगा दशहरा पर गंगा दर्शन और स्नान का बहुत बड़ा महत्व है। इस दिन लाखों लोग और श्रद्धालु हरिद्वार के लिए रवाना होते हैं। हरियाणा रोडवेज विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए 19 बसों को चलने का ऐलान किया है।
वहीं विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर यात्रियों की संख्या अधिक रही तो ऑन डिमांड बसों को बढ़ाया जाएगा। यमुनानगर बस अड्डे से सुबह 5:00 से शाम 5:00 तक हरिद्वार के लिए 19 बसों का संचालन किया जा रहा है।
यमुनानगर से हरिद्वार के लिए चलेगी 19 बस
यमुनानगर से हरिद्वार की दूरी करीब 130 किलोमीटर की है। हर साल यमुनानगर से हजारों लोग गंगा दशहरा पर हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जाते हैं ।बहुत से लोग हैं जो अपना निजी वाहन से सफर तय करते हैं। वहीं कुछ लोग ट्रेन और कुछ श्रद्धालु रोडवेज बसों का सहारा लेते हैं। यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन से हरिद्वार के लिए ट्रेन की संख्या बहुत कम है इसलिए ज्यादातर लोग रोडवेज बस का सहारा लेते हैं। गंगा दशहरा के दिन यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसलिए रोडवेज विभाग ने ऑन डिमांड बस चलाने का ऐलान किया है।
ऑन डिमांड भी बस सेवा होगी शुरू
अभी यमुनानगर से हरिद्वार के लिए सुबह 5:00 बजे से बस शुरू हो जाती है। उसके बाद हर आधे और पौने घंटे में एक बस हरिद्वार के लिए चलाई जाती है ।एक दिन में कुल 19 बस हैं जो यमुनानगर से हरिद्वार जाती हैं। सुबह 5:00 बजे, 6:00 बजे और दोपहर 13:00 की बस यमुनानगर डिपो की है जबकि बाकी सब बस अन्य डिपो की यमुनानगर हरिद्वार के लिए चलती है।