Yamuna Nagar News: अब इस जगह से जगाधरी के लिए हर आधे घंटे पर मिलेगी इलेक्ट्रिक बस , देखे रूट
यमुनानगर :- कुछ समय पहले जगाधरी वर्कशॉप रेलवे स्टेशन से शहीद भगत सिंह चौक रूट पर जाने वाली बस को हटा दिया गया था। अब इस बस को जगाधरी बस स्टैंड से यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन पर लगाया गया है।
हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा अब इस रूट पर हर आधे घंटे में सिटी बस को चलाया जाएगा, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। पहले 1 घंटे तक कोई बस सेव नहीं दी जाती थी ,जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती थी।
यमुनानगर में इलेक्ट्रिक बस के रूट में हुए बदलाव
यमुनानगर डिपो में 29 जनवरी को पांच इलेक्ट्रिक एसी बस भी शामिल हुई थी। इन पांच इलेक्ट्रिक बसों को सिटी बस सेवा के रूप में चलाया जा रहा है। इन बसों के मुख्य दो रूट निर्धारित किए गए थे। जिनमें एक जगाधरी बस स्टैंड से महाराजा अग्रसेन चौक वाया यमुनानगर बस स्टैंड और दूसरा जगाधरी बस स्टैंड से महाराजा अग्रसेन चौक वाया महाराजा अग्रसेन चौक जगाधरी था।
अब से रेलवे स्टेशन से जगाधरी के लिए हर आधे घंटे में मिलेगी बस
जगाधरी में शामिल हुई पांच इलेक्ट्रिक बसों में से दो इलेक्ट्रिक बस 6 मार्च से जगाधरी छछरौली रोड पर चलाई गई थी। इस रूट पर यात्रियों को₹30 किराया देना होता है। इसके अलावा जगाधरी बस स्टैंड से महाराजा अग्रसेन चौक वाया यमुनानगर बस रूट पर अभी तक तीन इलेक्ट्रिक एसी बस चलाई जा रही है। खबर आई है कि इनमें से एक बस को शहिद भगत सिंह चौक रूट पर चलाया गया था।
लेकिन अब इसे भी बंद कर दिया गया है और इस बस को अब महाराजा अग्रसेन चौक वाया यमुनानगर बस स्टैंड रूट पर चलाया जा रहा है। अब इस रूट पर बसों की संख्या 2 से 3 हो गई है। ऐसे में अब हर आधे घंटे में बस सेवा दी जाती है। हर आधे घंटे में बस सेवा मिलने से यात्रियों को काफी फायदा होगा।