Yamuna Nagar News: हरियाणा रोडवेज ने यूपी के शामली और मुजफरनगर के लिए शुरू की बस सेवा, ये होगा रुट और टाइम
यमुनानगर :- यमुनानगर से शामली और मुजफ्फरनगर जाने वाली यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। हरियाणा रोडवेज विभाग ने शनिवार से इस रूट पर बस का संचालन शुरू कर दिया है ।
शामली जाने वाले लोग हरियाणा रोडवेज की बस जगाधरी बस स्टैंड से पकड़ सकते हैं। यह बस सुबह 8:00 बजे जगाधरी बस स्टैंड से शामली के लिए रवाना होगी। इतना ही नहीं यमुनानगर बस स्टैंड से मुजफ्फरनगर के लिए भी सीधी बस सेवा शुरू की है ।यह बस 8:30 बजे रवाना होगी ।
यमुनानगर से शामली और मुजफ्फरनगर के लिए बस सेवा शुरू
यमुनानगर में मेटल, प्लाई इंडस्ट्री के अलावा काफी सारी उद्योग है। इसलिए ज्यादातर लोग रोजगार इस सिलसिले में यमुनानगर आते हैं। बहुत से लोग उत्तर प्रदेश से शिक्षा और कारोबार के लिए यमुनानगर आते हैं। लोगों को कोई परेशानी ना हो इसीलिए शामली और मुज़फ्फ़रनगर के लिए नई बस सेवा शुरू की है ।
सहारनपुर के लिए पहले से ही डिपो की तरफ से बस संचालन किया जा रहा था ।अब उत्तर प्रदेश में कुल तीन रूट पर बसों का संचालन हो रहा है ।1 साल पहले मेरठ व शामली रूट पर बस का संचालन किया जाता था लेकिन किसी कारणवश दोनों रुट पर बसों को बंद कर दिया गया था। एक बार फिर से शामली और मुजफ्फरनगर रूट पर बस सेवा शुरू की गई है।
यात्रियों को होगा काफी फायदा
शनिवार को शामली जाने वाली बस यमुनानगर बस स्टैंड की बजाय जगाधरी बस स्टैंड से चलाई गई थी, जिससे जगाधरी से उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों को भी काफी फायदा हुआ। मुजफ्फरनगर की बस को भी जगाधरी से चलने की योजना बनाई जा रही है ।जगाधरी से इन दोनों रूट पर बस का संचालन होने से यात्रियों को 5 किलोमीटर दूर यमुनानगर जाने की जरूरत नहीं है। बल्कि यात्री जगाधरी से ही सीधी बस पकड़ सकते हैं।