Yamuna Nagar News: यात्रियों ने रोडवेज विभाग से की बस चलाने की मांग , विभाग की बढ़ी मुस्किले, जाने पूरा मामला
यमुनानगर :- किसान आंदोलन के चलते हरियाणा रोडवेज विभाग की काफी सारी बसों को बंद किया गया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। यमुनानगर डिपो से पिछले 15 दिन से पंजाब की बस बंद पड़ी है और पंजाब रोडवेज की पटियाला, यमुनानगर रूट की बस आ जा रही है ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि पंजाब रोडवेज की बसें चल रही है तो हरियाणा रोडवेज की बस को पंजाब रूट पर क्यों बंद किया गया है।
केवल पंजाब ही नहीं बल्कि जम्मू कटरा रूट पर भी बसों को बंद किया गया है ।तीनों रूट पर हरियाणा रोडवेज की बस बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। ज्यादातर यात्री ट्रेन टूरिस्ट बस या टैक्सी का सहारा ले रहे हैं। इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए लोग अमृतसर पटियाला व कटरा रूटों पर हरियाणा रोडवेज की मांग कर रहे हैं।
यमुनानगर से पंजाब के लिए बस बंद होने से यात्रियों को हो रही है परेशानी
किसान आंदोलन के चलते शंभू बॉर्डर सहित पंजाब के अन्य रास्ते 11 फरवरी से बंद कर दिए गए हैं ।तब से यमुनानगर डिपो की हरियाणा रोडवेज बस पंजाब नहीं जा रही है ,जिससे पंजाब जाने और आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है ।बहुत से लोगों को फंक्शन और शादी के लिए पंजाब जाना पड़ रहा है। ऐसे लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है।
पंजाब रोडवेज की केवल एक बस पटियाला यमुनानगर रूट पर चलाई जा रही है ।इस बस का समय 11:00 बजे का है। हरियाणा रोडवेज विभाग का कहना है कि उन्हें निर्देशों का पालन करना जरूरी है। इसलिए पंजाब के अमृतसर, पटियाला व जम्मू के कटरा रूट अभी भी बंद रहेंगे। आगामी निर्देशन अनुसार ही इन रूट को दोबारा से बहाल किया जाएगा।