पानीपत जिले में हरियाणा रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत पति की जान बची माता के दरसन करने घर से निकले थे दम्पति
पानीपत :- आए दिन सड़कों पर काफी सारे हादसों की खबर सुनने में आती है। बहुत बार तो हादसे में व्यक्ति की जान ही चली जाती है। हाल ही में पानीपत जिले के मतलौड़ा कस्बे से भी एक हादसे की खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज की बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी है। इस बाइक पर पति और पत्नी दोनों सवार थे।
टक्कर लगने के बाद दोनों नीचे गिर गए। हादसा होने के बाद हरियाणा रोडवेज बस का चालक मौके से बस समेत फरार हो गया। हादसे में पति और पत्नी दोनों को गंभीर चोट लगी है। महिला को घायल अवस्था में तुरंत सफीदों सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां जाने के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
पानीपत जिले में हुआ रोडवेज से हादसा
पानीपत जिले में हुए इस रोड हादसे की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपी बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। मतलौड़ा थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए रमेश चंद्र ने बताया कि वह करनाल के मुनक्का का रहने वाला है। उसके पास दो बेटे और एक बेटी है। 22 नवंबर को वह अपनी पत्नी लीलावती के साथ सिक पाथरी माता पर दर्शन के लिए जा रहे थे।
वही सुबह 11:30 बजे के करीब वह गोहाना सफीदों रोड पर लोहे के पुल के पास पहुंचे तो सामने से एक हरियाणा रोडवेज की बस आ रही थी। इस बस का नंबर HR69B8886 था। सामने से आ रही हरियाणा रोडवेज की इस बस ने एकदम से हमारी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद हम दोनों सड़क पर गिर गए और पत्नी को गंभीर चोट लगी। हादसा होने के बाद बस ड्राइवर मौके पर रुका लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। निजी वाहन से लीलावती को तुरंत सफीदों के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने लीलावती को मृत घोषित कर दिया।