रोडवेज को मिलेंगी 590 नई सरकारी बसें 3 महीने में होंगी बेड़े में शामिल

रोडवेज:- राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने बस चैसिस की खरीद के बाद अब बेस बनाने के लिए बॉडी निर्माण का टेंडर कर्मचारी कर दिया है.जिसके बाद रोडवेज प्रशासन 590 बसें खरीदने जा रहा है. बता दें कि  रोडवेज की तरफ से चैसिस का वर्क ऑर्डर इसी महीने जारी हो जाएगा. इसके बाद अगले 3 महीने में रोडवेज के बेड़े में नई बसें शामिल होने लगेंगी.

Jhajjar bus stand enquiry number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

चैसिस के लिए जारी किया टेंडर

पिछले माह राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने नई बस खरीद के लिए चैसिस का टेंडर जारी कर दिया था. इसके लिए 18 अगस्त तक निजी बस निर्माता कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं. अब बसों की बॉडी बनाने के लिए भी टेंडर जारी कर दिया गया है.

See also  Haryana Roadways: हरियाणा के बस यात्रियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब ऑटो से आधे किराये में कर सकेंगे सफर

राज्य सरकार से लिया है लोन

दरअसल, रोडवेज प्रशासन 590 नई बसों की खरीद करने जा रहा है. ये बसें रोडवेज प्रशासन खुद के स्तर पर राज्य सरकार से लोन लेकर खरीद रहा है. निजी बस निर्माता कंपनियां, जिनमें मुख्य रूप से अशोक लीलैंड और टाटा शामिल हैं. अपने प्रस्ताव 18 अगस्त तक सब्मिट कर सकती हैं.

रोडवेज चेयरमेन ने टेंडर निरस्त किया

590 बसों के चैसिस के लिए पहले 114 करोड रुपए अनुमति लागत मानी गई थी इसके बाद 141 करोड़ के प्रस्ताव आने पर रोडवेज चेयरमेन ने टेंडर निरस्त कर दिया था अब नए प्रस्ताव में अनुमति लागत 138.75 करोड रुपए मानी गई है.

See also  Sonipat News: हैप्पी कार्ड के लिए 1829 आवेदन करने वालो में से 880 को प्राप्त हुए, बाकी को करना होगा इंतजार

कैसे तैयार होगी रोडवेज बसें

रोडवेज प्रशासन ने ईप्रॉक पोर्टल पर जारी किया टेंडर

रोडवेज प्रशासन ने बस चैसिस के लिए 138.75 करोड़ रुपए लागत मानी

वहीं बस बॉडी बनाने के लिए करीब 88 करोड़ की अनुमानित लागत मानी

340 ब्लू लाइन बसों के लिए 37.40 करोड़ रुपए

150 स्टार लाइन बसों के लिए 27.75 करोड़ रुपए और

100 नॉन एसी स्लीपर बसों के लिए 22 करोड़ रुपए बॉडी की लागत

31 अगस्त तक बस बॉडी बनाने वाली फर्म कर सकेंगी आवेदन इस माह चैसिस का वर्क ऑर्डर होने के बाद बाडी बनाने की होगी कवायद.

कितनी होगी बेस

अभी रोडवेज के बेड़े में 2915 बसें हैं

See also  आप भी इस प्रकार बन सकते हैं हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर जाने सलेक्शन से सैलरी तक नौकरी पाने का प्रोसेस

करीब 700 बसें अनुबंध पर पहले से चल रही

590 नई बस एक खरीदे जाने से कुछ संख्या करीब

बजट घोषणा की 1000 बसें और मिली तो संख्या 5000 से पार होगी.

इस बार बस खरीद का टेंडर करने से पहले रोडवेज प्रशासन ने दूसरे राज्यों के बस खरीद मॉडल का भी अध्ययन किया है, ऐसे में इस बार पूरी प्रक्रिया में गलती होने की आशंका नहीं है। उम्मीद की जानी चाहिए कि अगले 3 महीने में ये 590 बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल हो सकेंगी.

Sunny Singh

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Sunny Singh है. मैं इस वेबसाइट की एडमिन टीम से हूँ. और बतौर कंटेंट राइटर भी कार्य करता हूँ. मैंने इससे पहले खबरी एक्सप्रेस में अपनी सेवाएं बतौर कंटेंट राइटर दी है. मेरा मुख्य उद्देशय आप सभी को हरियाणा रोडवेज बसों से जुडी जानकारी प्रदान करना है.

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker