हरियाणा रोडवेज में फी यात्रा कर सकते हैं अगर इनमे से एक भी डॉक्यूमेंट आपके पास है तो
अगर आप स्वतन्रता सेनानी हैं या फिर हिंदी आंदोलन 1957 के हिसेदार रहे हों तो आप हरियाणा रोडवेज में फ्री यात्रा कर सकते हैं
आपके पास 100 % विकलांग का प्रूफ है जिसमे , अँधा , गूंगे- बहरे, भी आते हैं और एक सहायक को अपने साथ फ्री यात्रा के लिए ले जा सकते हैं
हरियाणा राज्य के सैनिक(आर्मी , नेवी, वायु सेना ) की विधवा हरियाणा रोडवेज में फ्री यात्रा कर सकती है
स्वतंत्रता सेनानियों की विधवाओं को हरियाणा रोडवेज की बसों में फी यात्रा करने का प्रावधान है
थैलीसीमिया रोगी एक सहायक के साथ हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा कर सकता है
राष्ट्रीय युथ अवाडीज आजीवन हरियाणा रोडवेज में फ्री यात्रा कर सकता है
हरियाणा रोडवेज में सफर करने वाले इन सभी यात्रिओ के पास फ्री ट्रैवल का डॉक्यूमेंट कंडक्टर और चेकिंग स्टाफ के मांगने पर दिखाना होगा
मन्दबुद्धि व्यक्ति के साथ एक सहायक हरियाणा रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकता है
पैरालिंपिक खिलाडी को हरियाणा रोडवेज में फ्री यात्रा का प्रावधान है
25 % या इस से अधिक यूद्ध में विकलांग पूर्व सैनिको को हरियाणा रोडवे
ज की बसों में फ्री यात्रा का प्रावधान है
कैंसर रोगी के और उसके साथ एक सहायक उलेखन स्टेशनों के भीतर हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा कर सकते हैं
इसके अलावा सांसद, भूतपूर्व सांसद , विधायक , भूतपूर्व विधायक , भी हरियाणा रोडवेज में फ्री यात्रा कर सकते हैं