हरियाणा की रोडवेज बसों में अब आप कैशलेस यात्रा कर सकेंगे.

हरियाणा परिवहन निगम की ओर से रोडवेज बसों में कैशलेस सफर यानी की ई टिकटिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है

अब यात्री रोडवेज की बसों में कैश की जगह टिकट की पेमेंट का भुगतान डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकेंगे

इस व्यवस्था से बस कंडक्टर से किराए को लेकर नगद लेन करने और फुटकर किराए का झंझट खत्म हो जाएगा

फिलहाल हरियाणा रोडवेज बसों में कैशलेस सफर की सुविधा उपलब्ध नहीं  कराई गई है

इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियां भी होती है क्योकि अभी किराया भी राउंड फिगर में नहीं हुआ है 

सरकार की तरफ से किराया राउंड फिगर का लैटर भी जारी कर दिया गया है बहुत जल्द लागु भी कर दिया जायेगा 

 खुले पैसो की समस्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने कैशलेस सफर करने की पूरी योजना तैयार की है.

पैसा सीधे निगम के बैंक खाते में जाएगा इतना ही नहीं परिचालक को खुले पैसे देने का भी कोई झंझट नहीं रहेगा

बता दे कि इन मशीनों से टिकट बुकिंग में कोई धोखा धाडी नहीं होगी.