सोमवार को भिवानी से तीन नए रूट होंगे शुरू
हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने करीब 15 साल बाद चूरू-दिल्ली वाया भिवानी रूट की सुध ली है
लंबी दूरी का यह मार्ग काफी समय से बंद पड़ा था, जिसे सोमवार से चालू करने की तैयारी कर ली गई है
इसके साथ ही सोमवार को भिवानी से श्रीगंगानगर के लिए भी सीधी बस सेवा शुरू होगी
सोमवार को भिवानी सेदेहरादून के लिए भी एक और बस चलाई जाएगी
भिवानी से देहरादून के लिए सुबह 10 बजे का समय तय किया गया है
इसमें बदलाव सम्भव है क्योकि अभी सभी स्टेशनो से समय लेना बाकि है
गंगानगर के लिए अभी टाइम नहीं बना है जैसे बनता आपक बता दिया जायेगा
भिवानी से झुंझनू के का समय 12:20 PM का है जिसे जल्द शुरू किया जायेगा
अधिक जानकारी के लिए पूरी पोस्ट को पढ़े
Learn more