हरियाणा रोडवेज ने लगभग सभी बस स्टैंड को बदल दिया है
पहले बस स्टैंड शहर के अंदर होते थे लेकिन हरियाणा सरकरार ने सभी बस स्टैंडो को शहर से बहार बना दिया है
अब जो बस स्टैंड बन रहे है वह काफी सुन्दर ,सभी सुविधाओं के साथ बन रहे है
फ़िलहाल में पानीपत का नया बस स्टैंड शुरू हो चूका है जिसको भी शहर से बाहर सिवाह गांव में बनाया गया है
हरियाणा रोडवेज झज्झर का नया बस स्टैंड सभी बस स्टैंडो से बड़ा है
दिखने में भी काफी आकर्सक है यंहा की साफ़ सफाई कर्मचारीओ के साथ आम जनता भी रखती है
पुरे बस स्टैंड पर कमरे लगाए गए हैं पिने के लिए साफ़ और सुद्ध पानी और बाटरूम भी काफी साफ़ और सुथरे बनाये गए हैं
झज्जर बस स्टैंड से मिलने वाली बसों की कुछ मुख्य सेवाएं
बस स्टैंड पर कमरे लगाए गए हैं पिने के लिए साफ़ और सुद्ध पानी और बाटरूम भी काफी साफ़ और सुथरे बनाये गए हैं
झज्जर बस स्टैंड शहर से बहार बनाया गया है जंहा से रेवाड़ी , गुडगाँव , आगरा , मथुरा , सोहना , पलवल , रोहतक , दादरी , भिवानी , लोहारू , के अल्वा दिल्ली चंडीगढ़ , पंजाब , हिमाचल के लिए भी बस सर्विस मिलती है