Arrow

सिरसा डिपो ने इन नए रूटों पर किया बसों का संचालन

Arrow

जाने क्या होगा नई बसों का टाइम टेबल

Arrow

सिरसा के बस स्टैंड से हरियाणा रोडवेज ने राजस्थान के रावतसर तहसील के लिए सीधी बस शुरू की है

Arrow

सिरसा के काफी सारे लोग राजस्थान के रावतसर आना-जाना करते हैं

Arrow

धार्मिक स्थल खेतरपाल महाराज का मंदिर है। वहां पर भी मेले में बड़ी संख्या में लोग आते जाते हैं

Arrow

पहले लोगों को निजी वाहन के भरोसे ही खेतरपाल जाना पड़ता था या फिर उन्हें निजी बस का इंतजार करना पड़ता था

Arrow

लेकिन अब रोडवेज द्वारा सिरसा से सीधा रावतसर की बस चलाई जाएगी

Arrow

रावतसर जाने के लिए पहले केवल एक निजी बस चलती थी जो दोपहर 3:00 बजे जाती थी

Arrow

1 सितंबर से सिरसा से लेकर ऐलनाबाद के लिए हरियाणा रोडवेज ने नई बस को शुरू कि है।

Arrow

यह बस सुबह 7:50 पर चलेगी जो 8:50 बजे ऐलनाबाद पहुंच जाएगी

Arrow

ऐलनाबाद से 9:10 पर यह बस चलकर किशनपुरा, मिथुनपुरा, कर्मशान, ढंढेला, टोपरिया से होते हुए 10:20 पर रावतसर पहुंचेगी।

Arrow

रावतसर से यह बस 10:40 पर वापसी ऐलनाबाद के लिए रवाना होगी। यह बस ऐलनाबाद 11:40 पर पहुंचेगी।

Arrow

रावतसर से 5:10 पर चलकर सिरसा लगभग 8:10 पर पहुंच जाएगी।