हरियाणा रोडवेज के बस चालक द्वारा बस न रोककर आगे बढ़ाना भारी पड़ गया ।

सुबह के समय बसों में छात्र चात्रिओ की बसों में काफी भीड़ देखने को मिलती

आज सुबह  पंचकूला के माजरी चौक  पर बस न रोककर आगे बढ़ाना भारी पड़ गया पीछे चल रहे थे परिवहन मंत्री।

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की गाड़ी भी आ रही थी।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा वीडियो हुआ वायरल

परिवहन मंत्री ने बस को रुकवा लिया 

चालक को बुलवाकर उसे भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न करने की हिदायत दी

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बस को निर्धारित स्टॉप पर जरूर रोकें।

और छात्र-छात्राएं जहां खड़े हो उन्हें हमेशा बस रोककर बस में बैठाने का काम करें।

Haryana Roadways चालक ने भी भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न करने की बात कही।

।और छात्र-छात्राओं को बस में बैठा कर पंचकुला बस अड्डा के लिए रवाना हुए।