प्रदर्शन करने गए रोडवेज कर्मचारी गलती से मंत्री मूलचंद शर्मा के घर की जगह उन भाई के घर पहुंचे
11 जून को हरियाणा रोडवेज कर्मचारी फरीदाबाद में मंत्री मूलचंद शर्मा का घेराव करने के लिए पहुंचे
थे
अपनी मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी परिवहन मंत्री मोस्ट पास एड जाने वाले थे
सांझा मोर्चा के प्रधान रास्ता भटक गए और सेक्टर 8 की जगह सेक्टर 11 में उनके
भाई के घर पहुंच गए
परिवहन मंत्री खुद 11 सेक्टर में आकर रोडवेज कर्मचारियों को उनकी मांगों के लिए आश्वासन दिया
आने वाले 26 जून को रोडवेज कर्मचारियों के साथ मीटिंग रखी गई
जिसमें रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगों को फिर से सरकार के सामन
े रखेंगे
कर्मचाइयो ने कहा की उनकी मांगी गई मांगो को पूरा नहीं किया गया
कर्मचाइयो ने कहा की उनकी मांगी गई मांगो को पूरा नहीं किया गया
अगर आने वाली 23 तारीख की मीटिंग में मांगो को पूरा नही किया गय
ा तो 26 को हरियाणा में एक दिन का चक्का जाम किया जायेगा
मंत्री ने आश्वासन दिया की 23 को होने वाली मीटिंग में उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा
मंत्री ने आश्वासन दिया की 23 को होने वाली मीटिंग में उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा