रोडवेज बसों की कमी का फायदा उठा रही प्राइवेट बसें,

निजी बस ऑपरेटरों की मनमानी इस कद्र

सवारियों से मनमाना किराया वसूल कर रहे हैं.

आरटीए विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों से यह निजी बस ऑपरेटर सांठगांठ रखते हैं

नारनौल से गुरुग्राम तक भी खूब चलती है प्राइवेट बसें

प्राइवेट बसें दिल्ली, गुरुग्राम, नारनौल, झुंझुनू, तक का बोर्ड लगाकर चलाती है.

6:40 AM

बोर्ड पर झुंझुनू लिखकर सवारियों को सरेआम धोखा देते हैं.

रोडवेज बसों में टिकट का नियम है. लेकिन प्राइवेट बसों में कोई नियम नहीं है

रोडवेज के डीआई रोहतास ने बताया कि रोडवेज बेड़े में हाल ही में करीब 10 नई बसें शामिल हुई थी.

बसों की डिमांड की गई है, जैसे ही नई बसें मिलेंगी,

प्राइवेट बसों को चेक किया जाता

समय-समय पर प्राइवेट बसों को चेक किया जाता है. जो नियम के विरुद्ध चलती हुई पाई जाती है.

उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हैं.