Tooltip

हर रोज हजारों यात्री हरियाणा रोडवेज बस से सफर करते हैं

Tooltip

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें हर रोज बस से सफर करना होता है

Tooltip

ऐसे में लोग हर रोज टिकट कटवाने की बजाय पास का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग मासिक पास बनवाते हैं

Tooltip

चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग की 160 एसी बस में पास बनवाने पर पहले व्यक्ति को ₹900 महीना देना होता था

Tooltip

जबकि नॉन एसी बस में पास बनवाने पर केवल ₹700 खर्च होते थे

Tooltip

सरकारी कर्मचारी, छात्र ज्यादातर यह पास बनवाते हैं। इन यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है

Tooltip

16 दिसंबर से नॉन एसी बस की तरह एसी बस में केवल ₹700 में पास बनकर तैयार हो जाएगा।

Tooltip

गुरुवार को परिवहन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और कहा था कि 15 फरवरी 2024 तक यह नियम लागू रहेगा

Tooltip

इसके बाद ऐसी और नॉन एसी बस का किराया फिर से अलग-अलग किया जाएगा।

Tooltip

परिवहन विभाग का कहना है की सीटीयू की 80 इलेक्ट्रिक और 80 CNG की मिनी बसों में हीटिंग सिस्टम नहीं है

Tooltip

इन बसों में केवल एसी सिस्टम है जिस वजह से गर्मियों में इन बसों का किराया ज्यादा होता है

Tooltip

वहीं सर्दियों में ऐसी को बंद कर दिया जाता है इसलिए 16 दिसंबर से 15 फरवरी तक यात्रियों को ऐसी बस में नॉन एसी बस का किराया देना होगा।