हिसार से दिल्ली व चंडीगढ़ जाने वाले रूट पर अब एसी बसें दौड़ती नजर आएगी.
दिल्ली चंडीगढ़ रूट पर तीन तीन एसी बसें चेलेगी
रविवार दोपहर 12 बजे के आस पास चंडीगढ़ के लिए एक बस रवाना हुई और शाम 5:20 बजे हिसार के लिए वापसी करेगी
दिल्ली के लिए दोपहर 12:30 बजे चलेगी और शाम 6 बजे दिल्ली के लिए हिसार वापसी करेगी
रोडवेज प्रशासन के अनुसार अभी दिल्ली चंडीगढ़ रूट के लिए एसी बसों का समय पूरी तरह से फाइनल नहीं हो पाया है.
चंडीगढ़ रूट पर एसी बस में 425 रुपए किराया लगेगा सामान्य बस में 310 रुपए किराया दिया गया है.
दिल्ली रोड पर एक बस में 280 रुपए किराया लगेगा जबकि सामान्य बसों में 195 रुपए किराया लगता है
अक्टूबर के शुरुआत में यह एसी बसें आना शुरू हो गई थी 6 एसी बसों के बीमा व पासिंग आदि दस्तावेज तैयार करवा दिए है
हिसार से दिल्ली व चंडीगढ़ जाने वाले रूट पर अब एसी बसें दौड़ती नजर आएगी.
रविवार दोपहर 12 बजे के आस पास चंडीगढ़ के लिए एक बस रवाना हुई और शाम 5:20 बजे हिसार के लिए वापसी करेगी.