अब हरियाणा रोडवेज में खुले पैसो का झंझट
हरियाणा की रोडवेज बसों में अब आप कैशलेस यात्रा कर सकेंगे
यात्रियों के लिए हरियाणा परिवहन निगम की ओर से रोडवेज बसों में कैशलेस सफर यानी की ई टिकटिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है.
अब यात्री रोडवेज की बसों में कैश की जगह टिकट की पेमेंट का भुगतान डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकेंगे
इस व्यवस्था से बस कंडक्टर से किराए को लेकर नगद लेन करने और फुटकर किराए का झंझट खत्म हो जाएगा.
रोडवेज बसों में कैशलेस सफर के लिए परिवहन निगम प्रशासन हाईटेक ईटीएम मशीन या ई टिकटिंग शुरू की गई है
यात्रियों की इसी परेशानी को देखते हुए परिवहन निगम ने कैशलेस सफर करने की पूरी योजना तैयार की है
टिकट का पैसा सीधे निगम के बैंक खाते में जाएगा इतना ही नहीं परिचालक को खुले पैसे देने का भी कोई झंझट नहीं रहेगा.
इन ई टिकटिंग मशीनों के उपलब्ध होने से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी. और उन्हें टिकट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा
ई-टिकटिंग प्रणाली की सफलता के बाद हरियाणा राज्य परिवहन विभाग अब NCMC शुरू करने जा रहा है