Arrow

हरियाणा के इस बस अड्डे पर अब रात को भी मिलेंगी बस

Arrow

- रोडवेज बसे रात को 10 बजे के बाद शहर से होकर पुराने बस स्टैंड पर पहुंचती हैं

Arrow

रात के समय नए बस स्टैंड और टोल प्लाजा पर उतरने वाले यात्रियों की परेशानी खत्म हो जाएगी.

Arrow

नए बस स्टैंड का उद्घाटन 18 जुलाई को किया गया था

Arrow

अमर उजाला ने यात्रियों की समस्याओं को प्रमुखता के साथ माई सिटी के अंक में सात सितंबर को प्रकाशित की थी.

Arrow

1 अप्रैल से 30 अक्टूबर तक गर्मियों में रोडवेज बस रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सिटी रोडवेज पर चलेगी

Arrow

एक नवंबर से 31 मार्च तक सर्दियों में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रोडवेज बस सिटी रोड से पुराने अड्डे होते हुए गुजरेगी.

Arrow

टोल प्लाजा के बस स्टॉप बनाने के बाद से ही रोजाना सिटी बस में सफर करने वाले दो हजार यात्रियों की परेशानी है.

Arrow

नया बस स्टैंड शुरू होने के दो माह बीतने पर भी अभी तक टोल प्लाजा पर बस क्यू शेल्टर नहीं बने हैं.

Arrow

टोल प्लाजा पहुंचने पर यात्रियों को धूप में खड़े होकर ही सिटी का इंतजार करना पड़ता है.

Arrow

समाजसेवी संगठन और यात्री रात के समय पुराने बस स्टैंड तक चलवाने की मांग उठ चुके हैं.