अब हरियाणा के इस जिले से चलेंगी देहरादून के लिए AC बसे
विभाग ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दो बसों का आगमन निर्धारित किया.
अब तक देहरादून जाने वाले यात्रियों को दिल्ली से बस में यात्रा करनी पड़ती थी.
जिनका जहां एक और समय भी अधिक लगता था और उनका किराया भी ज्यादा लगता था.
हरियाणा रोडवेज ने बल्लमगढ़ से देहरादून बस सेवा शुरू की है.
वह भी कभी देहरादून कंपनी के काम से आते जाते हैं इसके अलावा परिवार भी देहरादून आता जाता है
एनआईटी फरीदाबाद बस स्टैंड से होते हुए दिल्ली सराय काले खा होते हुए आनंद बिहार से यूपी के मुरादनगर, मेरठ, मुजफ्फरनगर होते हुए उत्तराखंड के देहरादून जाएगी.
हीटिंग वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशनिंग बस में एक और जहां यात्रियों के लिए सीट बेहद आरामदायक होगी वहीं दूसरी ओर सर्दी में उन्हें राहत मिलेगी.
अब बल्लमगढ़ से देहरादून रूट पर चलने वाली बस करीब 10 बजे से शुरू कर दिया जाएगा.