Arrow

अब हरियाणा के इस जिले से चलेंगी देहरादून के लिए AC बसे

Arrow

विभाग ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दो बसों का आगमन निर्धारित किया.

Arrow

अब तक देहरादून जाने वाले यात्रियों को दिल्ली से बस में यात्रा करनी पड़ती थी.

Arrow

जिनका जहां एक और समय भी अधिक लगता था और उनका किराया भी ज्यादा लगता था.

Arrow

हरियाणा रोडवेज ने बल्लमगढ़ से देहरादून बस सेवा शुरू की है.

Arrow

वह भी कभी देहरादून कंपनी के काम से आते जाते हैं इसके अलावा परिवार भी देहरादून आता जाता है

Arrow

एनआईटी फरीदाबाद बस स्टैंड से होते हुए दिल्ली सराय काले खा होते हुए आनंद बिहार से यूपी के मुरादनगर, मेरठ, मुजफ्फरनगर होते हुए उत्तराखंड के देहरादून जाएगी.

Arrow

हीटिंग वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशनिंग बस में एक और जहां यात्रियों के लिए सीट बेहद आरामदायक होगी वहीं दूसरी ओर सर्दी में उन्हें राहत मिलेगी.

Arrow

अब बल्लमगढ़ से देहरादून रूट पर चलने वाली बस करीब 10 बजे से शुरू कर दिया जाएगा.

Arrow