हरियाणा रोडवेज मतलौडा से हरिद्वार की नई बस सेवा शुरू

सांसद कृष्ण लाल पवार ने दिखाई हरी झंडी

सांसद कृष्ण लाल पवार ने दिखाई हरी झंडी

इस बस सेवा से पुरे जिले के यात्रिओ को फायदा मिलने वाला है इस बस सेवा से बुजुर्ग भी इस सेवा का लाभ ले सकेंगे

60 साल से ऊपर के हरियाणा के लोगो का इस बस में आधा किराया लगेगा जो की हरियाणा सरकार ने पहले से ही लागु कर रखा है

हरियाणा रोडवेज विभाग ने मतलौडा में राजकीय कन्या महाविधालय में आने वाली लड़कीओ को लाने और गाओं में लेजाने के लिए स्पेसेल बस सेवा शुरू की गई है

इन बसों के शुरू होने से कस्बे के पास के लगभग 30 गाँवो को फायदा होने वाला है

धार्मिक स्थल है इसलिए अन्य गावो से यात्रिओ का आना जाना हमेसा ही लगा रहता है

मतलौडा से हरिद्वार जाने वाली बस का टाइम टेबल

पानीपत डिपो के महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने बताया की मतलौडा से हरिद्वार के लिए हर जो सुबह 6 :20 पर चलेगी

पानीपत , शामली , रुड़की होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी और इसी दिन वापिस आएगी यह शाम को मतलौडा करीब 6 :30 तक पहुंचेगी।

मतलौडा से हर रोज सुबह 7 बजे चलेगी यह बस वैसर , भंडारी , नैन , इसराना , मांडी , चमराड़ा , किवाना हो कर समालखा पहुंचेगी।

Haryana Roadways Chandigarh to Narnaol Via 152D  Time Table