इस दिन नहीं घूमेंगे हरियाणा रोडवेज बसों के पहिए, साँझा मोर्चा संगठन ने किया ऐलान
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साँझा मोर्चा की तरफ से हर डिपो में शुक्रवार के दिन हरियाणा रोडवेज के सभी प्रांगणों में काले झंडे के साथ 2 घंटे का प्रदर्शन किया गय।
12 घंटो के लिए होगा Roadways का चका जामआने वाली 26 तारीख को आपका भी हरियाणा रोडवेज से कही जाने का प्लान है
रोडवेज कर्चारिओ ने आने वाली 26 जून को रोडवेज का चका जम्मा करने का फैसला किया है आप अपने प्लान को बदल भी सकते है
कर्मचारीयो की मांगों को पूरा न करने के विरोध पर साँझा मोर्चा और अन्य संगठनों ने 26 जून को पूरे प्रदेश में 1 दिन के लिए सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक चक्का जाम करने का फैसला किया
कर्मचारियों ने यह भी कहा कि जो भी नुकसान इस हड़ताल से होगा उसकी जिम्मेदारी पूरी की पूरी सरकार की रहेगी। क्योकि सरकार कर्मचारीओ की मांग को मानने के बाद भी पूरा नहीं कर रही है
हिसार डिपो के प्रधान सुरेश नेहरा ने बताया कि सरकार के द्वारा उनकी मांगों को मान कर उन्हें लागु नहीं करती है
इसलिए कर्मचारीओ को अपनी मानगो को लेकर आंदोलन करती हैं. पिछली बार सरकार से कई मांगों के साथ सहमति बनी थी लेकिन सरकार द्वारा उन मांगों को पूरा नहीं किया गया
हरियाणा राज्य परिवहन मंत्री ने 23 जून को हरियाणा रोडवेज के साथ मीटिंग रखी है उस मीटिंग में कोई सहमति बनती है तो इस फैसले को निरस्त भी किया जा सकता है.
यूनियन नेताओ ने यह भी कहा की इसके बाद जो फैसला होगा उसे साँझा मोर्च संगठन करेगा। उस रणनीति के तहत ही आगे की ब्यौरा बनाया जायेगा।