हरियाणा रोडवेज में आई नई चमचमाती AC बसें
अब हरियाणा में सफर होगा सुहावना
हरियाणा रोडवेज के बेडे में हीटिंग वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशनिंग बसों की पहली खेप आनी शुरू हो गई है
अगस्त के आखिरी तक विभाग को 9 बसे मिलेंगी अधिकारियों का दावा है
3 बसे जयपुर में चंडीगढ़ रूट पर चलाई जाएंगी और आने वाली बसें भी लंबे रूट पर चलेंगी
यात्रियों को यहां एक और गर्मी में पसीना नहीं बहाना होगा वहीं दूसरी और सर्दियों में सर्दी नहीं लगेगी.
हरियाणा रोडवेज विभाग दिनों दिन बसों की संख्या में इजाफा करने में लगा हुआ है
फरीदाबाद के बेड़े में हीटिंग वेंटिेलेशन एंड एयर कंडीशनिंग बसों की सप्लाई शुरू कर दी है
पहले ही राउंड में 3 बसे फरीदाबाद डिपो में शामिल हो चुकी है. अगस्त माह तक फरीदाबाद बेड़े में 9 बसे और भी शामिल हो जाएगी.
इस बस में 54 यात्रियों के सफर करने की क्षमता है और इसकी लंबाई 12 मीटर होगी
लंबे रूट पर चलाने की योजना तैयार की जा चुकी है यह सभी बसें बीएस-6 है.
हरियाणा के बेड़े में 5300 बसों की मंजूरी मिलने की मंजूरी मिल चुकी है