हरियाणा रोडवेज विभाग ने शादी के दिनों में आम जनता की सहायता करने के लिए एक नई योजना चलाई है।
इस योजना के तहत अब आम लोग दूर दराज के क्षेत्र में बारात ले जाने के लिए हरियाणा रोडवेज की बस को बुक कर सकते हैं
इसके लिए हरियाणा रोडवेज विभाग ने किलोमीटर के हिसाब से स्लैब तैयार किया है
इस स्लैब के अनुसार अलग-अलग रूट के आधार पर अलग-अलग रेट निर्धारित किए गए हैं
इस योजना के तहत पहले से ही बस की बुकिंग करवानी होगी और 50 किलोमीटर तक का किराया भी एडवांस में देना होगा
कैथल बस डिपो में इस योजना के तहत एक नई ब्रांच खोली गई है।
इसके साथ ही इन बसों को ले जाने की दूरी 200 किलोमीटर रखी गई है।
शुरुआत में 15 से अधिक बस एक टाइम में कैथल डिपो से बुकिंग के लिए चली है।
इन बसों की बुकिंग पर चालक और परिचालक विभाग द्वारा ही नियुक्त किए जाएंगे
रोडवेज विभाग ने इस योजना के तहत अलग-अलग रूट पर अलग-अलग रेट निर्धारित किए हैं
आपको बस बुक करवाने पर 160 किलोमीटर की दर से खर्च वहन करना होगा