इस राज्य में नए बस स्टैंड का हुआ सुभारम्भ , अब बस हजारो यात्रिओ को मिलेंगी ये सुविधा
आज सुबह पानीपत के नए बस स्टैंड का सुबह आरम्भ हो गया है
पानीपत डिपो की सभी बसे पुराने बस स्टैंड से ही चलेंगी
दिल्ली - चंडीगढ़ जाने वाली सभी बसें फ्लाईओवर से हो कर
जायँगी
बहार से आने वाली बसों को अब जाम से छुटकारा मिल जायेगा जिस से यात्रिओ का समय बचेगा।
पानीपत के नए बस स्टैंड से टोल प्लाजा तक सिटी बस सेवा चलाई जाएगी
सिटी बस सेवा सुबह 6 बजे रात 10 बजे तक चलेंगी जिनके चलने का समय 15 मिनट में होगा
सिटी बस सेवा में किराया महज 10 रूपये ही रखा गया है ताकि यात्रिओ को परेशानी न हो
पानीपत वासिओ को मिलेगा सीधा फायदा शहर के दोनों तरफ मिलेगी बसों की सुविधा
नए बस स्टैंड पर वर्कशॉप बनने के बाद पानीपत डिपो की बसें नए बस स्टैंड से चलेंगी