हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो ने शुरू की हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा
स्थानीय निकाय मंत्री ने बस को दिखाई हरी झंडी और किया सुबह आरम्भ
सबसे अधिक फायदा मिलेगा श्रद्धालुओं को मिलेगी सीधी बस सर्विस
हिसार महाप्रबंधक ने कहा बाला जी मेहंदीपुर और कटरा के लिए भी जल्द शुरू होगी सर्विस
हिसार डिपो ने यह सुविधा दे कर श्रद्धालुओं को लाभ पहुंचाने का काम किया है
प्र्तेक सुबह 8:40 पर हिसार डिपो से चलकर पानीपत, शामली होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी।
अगले दिन हरिद्वार से हिसार के लिए सुबह 8 :30 का समय तय किया गया है
हरिद्वार का किराया केवल 450 रुपय प्र्तेक सवारी के लिए है
स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा श्रद्धालुओं को मिली बड़ी सौगात
हरियाणा रोडवेज इन खास बातो की वजह से आज भी है भारत में नंबर 1
Learn more