हरियाणा रोडवेज को मिली 150 AC बसें, जारी हुआ रूट और टाइम टेबल

CTU की तर्ज पर हरियाणा रोडवेज का सफर और भी सुनहरा होने वाला है

अब यात्रियों को वातानुकूलित (एसी) बसें (हरियाणा रोडवेज एसी बस) मिलने जा रही हैं.

अब कंपनी की ओर से बसों की डिलीवरी शुरू हो चुकी है करनाल, चंडीगढ़ को AC बस मिल चुकी है

फिलहाल कुल 25 बस आई है और 125 अगले महीने आ सकती है अब रोडवेज का बेड़ा बढ़ने लगा है.

सरकार चाहती है कि इन बसों को लंबे रूटों पर चलाया जाए.

नारनौल से चंडीगढ़, हिसार और सिरसा से चंडीगढ़ और नई दिल्ली, फतेहाबाद से नई दिल्ली और चंडीगढ़, भिवानी से नई दिल्ली

राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर भी ले जाती है.

जैसे ही कमेटी के अधिकारियों से इसके लिए हरी झंडी मिलेगी, वर्कशॉप से बसें हरियाणा के लिए रवाना कर दी जाएंगी

सरकार का कहना है की ड्राइवर पहले से ही सरकार के पास है.