हरियाणा रोडवेज के बेड़े में सितंबर तक पूरी 1000 बसें
, अब प्रत्येक रुट पर समय पर मिलेगी बस सर्विस
बेड़े में 30 सितंबर तक 313 नई बसों को शामिल किया जाएगा
इन नई बसों से 22 जिलों में लोगों को विभिन्न रूट पर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके बाद प्रदेश में हरियाणा रोडवेज बसों की संख्या 4100 से ज्यादा हो जाएगी।
सरकार ने 1000 नई बस खरीदने का निर्णय लिया था।
313 नई बस और खरीदी जाएगी। इन नई बसों को लंबे रूटों पर भी चलाया जाएगा
जिससे यात्रियों की काफी परेशानी दूर होगी।
यात्रियों को होगा काफी फायदा
परिवहन मंत्री मूलचंद जी का कहना है की आम जनता को आने जाने में कोई भी दिक्कत ना हो