देहारादून और पुष्कर के लिए शुरू होगी हरियाणा रोडवेज़ बस सेवा

अच्छे सफर के लिए पहचाने जाने वाली हरियाणा रोडवेज़ की बसों का संचालन देहारादून और पुष्कर के लिए भी शुरू होने जा रहा है

हरिद्वार के बाद अब देहरादून के लिए भी बस की शुरुआत की जा रही है

देहरादून के लिए शहर से पहली बार रोडवेज बस सेवा की शुरूआत होगी

इसके अतिरिक्त तीर्थराज पुष्कर अजमेर के लिए भी बस का संचालन किया जाएगा।

रेवाड़ी डिपो को हरिद्वार, देहरादून के साथ टनकपुर का परमिट मिला था

लेकिन बसों की संख्या कम होने की वजह से प्रबंधन बसों का संचालन नहीं कर पाया था

तीर्थराज पुष्कर के लिए भी बंद बस सेवा को पुनः बहाल करने का निर्णय लिया है।

फिलहाल डिपो की तरफ से राजस्थान में जयपुर, कोटा, अलवर, बीकानेर, झुंझनूं-सीकर के लिए ही बस का संचालन किया जा रहा है

रेवाड़ी डिपो को मिली 25 नई बसें

रेवाड़ी रोडवेज डिपो को 10 मिनी बसों सहित 15 नई बसें मिल गई है। अब बसों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है