जींद बस स्टैंड से हरिद्वार बस स्टैंड तक की दूरी 252 किलोमीटर की निर्धारित की गई है जिसके लिए प्रत्येक यात्री को 360 रुपए का टिकट खर्च आता है लेकिन 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के लिए सरकार ने आधा किराया कर रखा है
जींद डिपो ने चंडीगढ़ के लिए एक स्पेशल बस सर्विस को चलाई है जो कि केवल सोमवार के दिन ही जींद से चंडीगढ़ जाएगी जिसका समय सुबह 4:00 बजे का किया गया है इसके अलावा चंडीगढ़ के लिए पहली बस का समय 4:30 ही रहेग।