हरियाणा रोडवेज लाइ नई स्कीम अब 180 रूपये में कर सकेंगे हिरद्वार की यात्रा

जींद डिपो ने हरिद्वार के लिए नई बस सेवा शुरू की है इस बस सेवा से काफी शर्धालुओ को सीधा फायदा मिलने वाला है

हरियाणा रोडवेज जींद डिपो ने नई बस सेवा शुरू की अब जींद डिपो से हरिद्वार के लिए 4 बसे चलती हैं

– जींद बस स्टैंड से हरिद्वार के लिए पहली बस सुबह 5:50 पर हरिद्वार के लिए रवाना होती है

– हरिद्वार के लिए जींद डिपो से दूसरी बस सुबह 6:20 पर बस स्टैंड से रवाना होती है

– फिलहाल जींद डिपो ने एक नई बस सेवा का शुभारंभ किया है जिसका टाइम सुबह 8:00 बजे निर्धारित किया गया है यह समय बस स्टैंड से चलने का होगा।

– जींद डिपो से हरिद्वार के लिए आखिरी बस दोपहर के समय ठीक 12:00 बजे बस स्टैंड से रवाना होती है

जींद से हरिद्वार की दुरी और किराया

जींद बस स्टैंड से हरिद्वार बस स्टैंड तक की दूरी 252 किलोमीटर की निर्धारित की गई है जिसके लिए प्रत्येक यात्री को 360 रुपए का टिकट खर्च आता है लेकिन 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के लिए सरकार ने आधा किराया कर रखा है

सिर्फ 180 रुपए ही जींद से हरिद्वार के लिए खर्च करने होंगे

60 वर्ष की महिलाओं को केवल अपना आधार कार्ड साथ लेकर जाना है जिसको दिखने से कंडक्टर आधा टिकट दे देगा

65 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति भी आधार कार्ड से ही आधी टिकट से यात्रा कर सकते हैं लेकिन 60 और 65 वर्ष के बीच के पुरुष को हरियाणा रोडवेज द्वारा बनाए गए पास से ही आधा टिकट दिया जाएगा

जींद डिपो ने चंडीगढ़ के लिए एक स्पेशल बस सर्विस को चलाई है जो कि केवल सोमवार के दिन ही जींद से चंडीगढ़ जाएगी जिसका समय सुबह 4:00 बजे का किया गया है इसके अलावा चंडीगढ़ के लिए पहली बस का समय 4:30 ही रहेग।

Haryana Roadways Chandigarh to Narnaol Via 152D  Time Table