हरियाणा में हरियाणा रोडवेज विभाग AC बस चलाने की सोच रही है।
कुछ समय पहले 20 AC बस चंडीगढ़ भी पहुंच चुकी है।
लेकिन अभी तक इन नई बसों को सड़कों पर नहीं उतरा गया है।
सरकार ने 153 नई AC बस को खरीदने के लिए मंजूरी भी दी है।
अभी तक सड़कों पर नहीं उतरी है नई AC बस
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस मामले पर जल्द ही निर्णय लेने का निर्देश किया है।
375 नई इलेक्ट्रिक बस को खरीदने का भी निर्णय लिया है ।
जल्द ही होगा बसों का बीमा
परिवहन मंत्री का कहना है जल्द ही बसों का बीमा करवाया जाएगा
यात्रियों को एसी बस में सफर करने का बेसब्री से इंतजार है।
लेकिन अभी तक उनका बीमा नहीं हुआ है जिस वजह से बसों को संचालित नहीं किया गया है।