Arrow

हरियाणा के इस जिले से नारनौल के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू,

Arrow

हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा यात्रियों की सहायता के लिए नए नियम बनाए जाते हैं।

Arrow

हरियाणा रोडवेज यात्रियों को सफर के दौरान कोई परेशानी ना हो इसलिए नए रूट पर भी बस सुविधा मुहैया करवाते हैं।

Arrow

हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा रोडवेज ने अब जींद से लेकर नारनौल तक बस सेवा को शुरू कर दिया है

Arrow

इससे दक्षिण हरियाणा के साथ सीधी कनेक्टिविटी हो गई है।

Arrow

हरियाणा रोडवेज की यह बस हर रोज सुबह 9:00 बजे जींद बस स्टैंड से नारनौल के लिए रवाना होगी।

Arrow

यह बस भिवानी चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ होते हुए दोपहर 1:15 पर नारनौल बस स्टैंड पर पहुंचेगी।

Arrow

1:15 से लेकर 2:00 बजे तक यह बस नारनौल बस स्टैंड पर ही रहेगी

Arrow

उसके बाद 2:00 बजे यह बस जींद वापसी के लिए रवाना होगी।

Arrow

जींद से लेकर नारनौल तक जाने वाले यात्री को इस बस में 210 रुपए तक किराया देना होगा।