लंबे समय से इंतजार कर रहा नया बस स्टैंड बनाने का काम अब जल्द ही पूरा होने वाला है.
यहां रामगढ़ रोड पर सेक्टर-12 में प्रस्तावित नए बस स्टैंड परिसर में 90 गज जमीन पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा
लगभग सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके लिए जनवरी से काम शुरू हो जाएगा.
डिपो की ओर से बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू करने की औपचारिकताएं पूरी कर
विभाग के मुख्यालय को फाइल भेज दी गई है, लेकिन अभी तक यह फाइल मुख्यालय में ही अटकी हुई है.
फाइल पर मंजूरी नहीं मिलने के कारण बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू होने में लगातार देरी हो रही है.
रेवाड़ी बस स्टैंड भवन में 170 चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे. रेवाडी डिपो के लिए 50 इलेक्ट्रिक बसें आवंटित की गई हैं.
मशीनें चार्जिंग प्वाइंट के लिए बने रैक पर लगाई जाएंगी. इन्हें चालू करने के बाद बसों को बिल्डिंग के बाहर खड़ा कर चार्ज किया जाएगा.
शहर के रामगढ़ रोड पर नया बस स्टैंड बनाने का काम जनवरी में शुरू हो जाएगा.
एक साथ चार्ज होंगी 170 बस
पूरी पोस्ट यंहा से पढ़ें