हाल ही में फतेहाबाद से परिवहन व्यवस्था को लेकर खबर आई है।

फतेहाबाद में बस 15 बसों किया गया बेड में खड़ा

फिलहाल टोटल 174 बस है। इनमें से 20 बस मिनी और 20 बड़ी है। इन बसों को रोडवेज बेड़े से जोड़ा गया है।

रोडवेज बेड़े में काफी समय से परिचालकों   के साथ चालकों की भी कमी हो गई है।

फतेहाबाद रोडवेज 60 चालकों की है कमी

रोडवेज बेड़े में टोटल 263 चालकों की जरूरत है।

सबसे बड़ी बात यह है कि फिलहाल जो चालक मौजूद है

वह ओवरटाइम करने से मना कर रहे हैं।

चालकों  का कहना है कि लंबे रूट पर यात्रा के बाद उनको 8 घंटे का आराम मिलना जरूरी है।

रोडवेज में आर्मी से रिटायर होकर आए चालकों को भी भर्ती किया गया है। अब उनको ट्रेनिंग दी जा रही है।