भिवानी ने सीधे हरिद्वार के लिए शुरू की दूसरी बस सेवा

भिवानी डिपो से हरिद्वार के लिए सिर्फ एक ही बस सेवा काफी लम्बे समय से चल रही है

डॉक्टर नेत्रपाल खत्री ने भिवानी से सीधे हरिद्वार के लिए दूसरी बस सेवा को सुबह 11:00 बजे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

डॉ नेत्रपाल खत्री ने कहा कि गंगा दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को इस बस सेवा का लाभ मिलेगा

यह बस सुबह 11:00 बजे चलाई गई है जो की 12:20 पर रोहतक होते हुए 2.34 पर पानीपत, शामली के रास्ते हरिद्वार पहुंचेगी।

अगले दिन वापसी में हरिद्वार से सीधे भिवानी के लिए यह बस सुबह 8:30 बजे चलेगी

भिवानी डिपो लंबे रूटों पर बस सेवा का संचालन लगातार कर रहा है

पर्यटन स्थलों के साथ धार्मिक स्थलों के लिए भी बस चलने का हर प्रयास किया जा रहा है

भिवानी डिपो ने काफी नए रूट पर बस चलने का काम किया है

हरियाणा रोडवेज ऐक्सप्रेस माता वैष्णो जाने का टाइम टेबल